Ranchi:नदी से बालु उत्खनन कर ले जाते दो ट्रेक्टर जब्त,चालक एवं मालिक पर आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को पुलिस ने आवेदन लिखा

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत केतारी बगान स्थित स्वर्णरेखा नदी से अवैध बालु निकालते दो ट्रेक्टर को पुलिस को जब्त किया है।थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा नदी से अवैध बालु उठाव किया जा रहा है जिसके आधार पर पुलिस ने नदी से बालु निकालते दोनों ट्रेक्टर (जेएच15टी 5135) एवं (जेएच 01वी6412) को जब्त कर थाना ले आई।ट्रेक्टर के चालक प्रकाश बारला एवं संतोष को भी पुलिस ने पकड़ कर रखा है।पुलिस ने ट्रेक्टर चालक एवं मालिक पर आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को आवेदन लिखा है।

error: Content is protected !!