झारखण्ड के पुलिस थानों को सामान्य कार्यों के निष्पादन के लिए हर महीने मिलेंगे 10 से 40 हजार रूपया,गृह विभाग ने दी मंजूरी

राँची। झारखण्ड के पुलिस थानों को सामान्य कार्यों के निष्पादन के लिए हर महीने अब 10 से 40 हजार रूपया की राशि मिलेगी। इससे संबंधित आदेश गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा सोमवार को जारी कर दी गई है।जारी आदेश में कहा गया है, कि राज्य पुलिस थानों में सूचनादाताओं को कागज उपलब्ध कराना, गिरफ्तार बंदी को टिकट सहित बस या ट्रेन से भेजना,बंदियों को निर्धारित मापदंड के अनुरूप भोजन देना, घटनास्थल का फोटो लेने के लिए फोटोग्राफर को पैसा देना,शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में खर्च और सामान्य कार्यों के निष्पादन के लिए थाना को वर्गीकरण के आधार पर स्थाई अग्रिम राशि स्वीकृत की गई है।

10 से 40 हजार रूपये तक की राशि की गई है स्वीकृत

थानों का वर्गीकरण— राशि

*थाना श्रेणी A 20 हजार

*थाना श्रेणी B 15 हजार

*थाना श्रेणी C 10 हजार

*ग्रामीण नक्सल A 40 हजार

*ग्रामीण नक्सल B 30 हजार

*साधारण ग्रामीण थाना, शहरी ओपी ,ग्रामीण ओपी ,महिला एवं बाल संरक्षण थाना, एसटी एससी थाना, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना और यातायात थाना: 20 हजार

जिले के एसपी होंगे निकासी और व्ययन पदाधिकारी

गृह विभाग के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि स्थाई अग्रिम राशि के निकासी और व्ययन पदाधिकारी संबंधित जिले के एसपी होंगे।थाना कार्यालय द्वारा स्थाई अग्रिम राशि के खिलाफ खर्च से संबंधित जानकारी एसपी को प्रत्येक महीने उपलब्ध कराना होगा।

error: Content is protected !!