Ranchi:रामनवमी शोभायात्रा मार्ग पर ड्रोन से निगरानी शुरू, शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर…
राँची।रामनवमी पर्व को देखते हुए राँची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है।प्रशासन के निर्देश पर रामनवमी शोभायात्रा के सभी रूट का ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी गयी है। ड्रोन की सहायता से हर घर के छठ की तलाशी ली जा रही है।ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि आसामाजिक तत्वों के द्वारा झारखण्ड के कई जिलों में रामनवमी के पूर्व ही माहौल को खराब करने की भरपूर कोशिश की गई है।गिरिडीह और हजारीबाग जैसे शहरों में रामनवमी के पूर्व ही कई जगह सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुए ऐसे मामलों को देखते हुए राँची जिला प्रशासन और राँची पुलिस प्रशासन रामनवमी से पूर्व ही पूरी तरह से अलर्ट मोड में चल रही है।
वरीय अधिकारियों के निर्देश पर राजधानी के वे तमाम रूट जहां से रामनवमी का जुलूस निकलेगा उसका ड्रोन सर्विलांस शुरू कर दी गयी है।सिटी एसपी ने बताया कि राँची पुलिस किसी भी तरह का कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है।रामनवमी को लेकर सुरक्षा की तमाम तरह की तैयारी तो की ही जा रही है उससे पहले रामनवमी जुलूस के सभी रूट पर ड्रोन तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही इलाके के एक-एक घर का फुटेज इकट्ठा किया जा रहा है।
सिटी एसपी ने बताया कि किसी भी तरह के षड़यंत्र को नाकाम करने के लिए ड्रोन से निगरानी शुरू किया गया है, जो रामनवमी के दिन तक चलेगा।इसके पीछे एक ही मकसद है रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो,कोई भी उपद्रवी अपने छत पर ईंट पत्थर जैसी वस्तु न रख सके।
रामनवमी को लेकर राँची पुलिस अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है।एक तरफ जहां हर तरफ सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ रामनवमी के अवसर पर सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने अपना अचूक हथियार बनाया है। राजधानी में पहली बार रामनवमी की शोभा यात्रा की निगरानी सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी।सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने के लिए बकायदा पुलिस ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है।सभी प्रमुख सड़कें जहां से रामनवमी की शोभायात्रा निकलेगी उन्हें सीसीटीवी कैमरों के दायरे में लाया गया है।