गांव के रास्ते की जा रही थी तस्करी:बिहार ले जाई रही अवैध शराब की खेप पुलिस ने की जब्त….

पलामू।झारखण्ड के पलामू पुलिस ने बिहार जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी है।शराब की खेप जब्त करने के बाद पुलिस तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही हैम दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार इलाके से शराब की एक बड़ी खेप बिहार जाने वाली है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी से 1344 बोतल अवैध शराब बरामद की।सर्च ऑपरेशन के दौरान तस्करों ने पुलिस को देख लिया था और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वे भाग निकले। दंगवार ओपी के प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि तस्कर मुख्य सड़क छोड़कर गांव के रास्ते का इस्तेमाल कर रहे थे, इसी क्रम में उन्होंने इलाके में छापेमारी कर शराब जब्त की है। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस जब्त बोलेरो के जरिये तस्करों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जिस जगह से शराब पकड़ी गई, वहां से बिहार की सीमा करीब एक किलोमीटर है।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अंतरराज्यीय सीमा पर विशेष निगरानी शुरू कर दी गयी है। शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अंतरराज्यीय सीमा पर निगरानी बढ़ाये जाने के बाद शराब तस्कर ग्रामीण इलाकों की सड़कों से शराब की खेप ले जाने की फिराक में हैं।पुलिस ने ग्रामीण इलाकों में भी निगरानी बढ़ा दी है बिहार से सटे सीमावर्ती इलाकों में गश्त तेज कर दी है।

error: Content is protected !!