Ranchi:विधानसभा थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति का शव पुलिस ने किया बरामद,जांच में जुटी है पुलिस….

राँची।राँची के विधानसभा थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।सोमवार की सुबह विधानसभा थाना क्षेत्र के नयासराय रिंग रोड के पास से व्यक्ति शव बरामद हुआ है। मृतक व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि वह पुंदाग ओपी क्षेत्र स्थित अपना घर आश्रम में इलाज कराने आया था। इसी दौरान सोमवार को झाड़ी से उसका शव मिला। उसकी मौत कैसे हुई अब तक इसके पीछे का सही वजह सामने नहीं आ पाया है।वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज भेज दिया।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुबह स्थानीय लोगों ने व्यक्ति के शव को देखा जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।

error: Content is protected !!