Ranchi:फैक्ट्री का गार्ड का फैक्ट्री के अंदर लटकता शव मिला,जाँच जुटी है पुलिस

राँची।राजधानी राँची में एक फैक्ट्री में झूलती मिली गार्ड की लाश। ये फैक्ट्री है तुपुदाना के इंडस्ट्रियल एरिया में है।और नाम है ज्ञानदीप फैक्टरी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, लाश के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। गार्ड को मार कर लटका दिया गया है या उसने आत्महत्या की है, इस पर पुलिस छानबीन कर रही है।

मृतक की पहचान 52 साल के सुनील कुमार रजवार के रूप में  हुई है और वह जगन्नाथपुर इलाके के न्यू शिव मंदिर कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है। सुनील फैक्ट्री में पिछले दो सालों से गार्ड की नौकरी कर रहा थे।

कंपनी के मैनेजर के मुताबिक, कंपनी के मालिक ही इस मामले में कुछ बता सकते हैं। वहीं सिक्योरिटी पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में उन्हें किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस अब परिजनों के बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई करेगी।

error: Content is protected !!