Ranchi:रिटायर्ड आईपीएस के घर में चोरी,अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज… जांच में जुटी है पुलिस..

 

राँची।राजधानी राँची में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। शातिर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में तो दूर की बात, उनके खिलाफ एक सुराग तक का पता नहीं कर पा रही है। अपराधी किसी भी व्यक्ति के घर को निशाना बनाते रहते हैं। अब रिटायर्ड पुलिस अफसर के घर पर ही दिनदहाड़े चोरी हो गई। मामला राँची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी कडरू की है। जहां रिटायर्ड आईजी बीके शर्मा के घर पर ही चोरो ने दरवाजा तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिए और फिर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एक रिटायर्ड पुलिस अफसर के घर दिनदहाड़े चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड आईजी घर पर अकेले रहते थे। वारदात के वक्त रिटायर्ड अधिकारी डॉक्टर के पास इलाज के लिए गए थे। इसी दौरान चोरों ने घर में घुसकर घर पर रखे कैश और टीवी की चोरी कर ली। घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

error: Content is protected !!