जमशेदपुर:स्कूल के क्लासरूम में मिला युवक का शव…गला रेतकर की गई हत्या, जांच में जुटी है पुलिस…

जमशेदपुर।जमशेदपुर में शुक्रवार की सुबह एक सरकारी स्कूल में युवक का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना के बाद स्कूल के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। युवक की हत्या गला रेतकर की गई है। घटना उलीडीह ओपी क्षेत्र की है।इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

मृतक की पहचान ओलीड़ीह निवासी सौरभ शर्मा उर्फ पवन (24) के रूप में की गई। सौरभ का शव राष्ट्रीय मध्य विद्यालय कुंवर सिंह रोड के गर्वमेंट स्कूल के दूसरे तल्ले पर मिला। शव पूरी तरह से खून से लथपथ था।

परिजनों का कहना है कि गुरुवार की शाम सौरभ घर से निकला था। रात 9 बजे तक उससे मोबाइल पर बात हुई थी। बंद स्कूल में वो कैसे अंदर घुसा, समझ नहीं आ रहा है।सौरभ नशे का आदी था स्कूल में मेंटेनेंस का काम चल रहा था। शुक्रवार सुबह जब स्कूल खोला गया, तो दूसरे तल्ले के क्लासरूम में खून से लथपथ सौरभ का शव पाया गया।

परिजनों के अनुसार, सौरभ नशे का आदी था, लेकिन वह स्कूल में कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक के मौसेरे भाई राजू ने बताया कि सौरभ गुरुवार शाम को घर से निकला था। रात 9 बजे तक वीडियो कॉल पर उससे बात हुई थी। इसलिए मुझे लोकेशन पता था। इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया।राजू के अनुसार,जब रात भर वो घर नहीं पहुंचा तो सुबह सौरभ को ढूंढ़ने के लिए परिजन स्कूल की ओर पहुंचे। यहां देखा कि स्कूल में भीड़ लगी हुई है।पूछने पर पता चला कि किसी युवक का मर्डर हुआ है। जब फोटो देखा तो पता चला ये सौरभ ही है। परिजनों ने किसी भी तरह के विवाद से इनकार किया है।

error: Content is protected !!