Ranchi:पिस्टल सटाकर बाइक छीना,फायरिंग कर अपराधी फरार ! पुलिस जांच में जुटी है

राँची।जिले के नामकुम इलाके के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के भुसुर चौक के समीप पिस्टल के बल पर दो अपराधियों ने एक युवक से बाइक छीनकर फरार हो गया।अपराधी के द्वारा एक फायरिंग भी किया गया।सूचना मिलने के बाद खरसीदाग ओपी पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुटी है।गोली चलने की सत्यता की जांच कर रही है।

इस सम्बंध में पीड़ित दीपक खोया ने पुलिस को बताया कि वे सौदाग के रहने वाले हैं।भूसुर मेहमानी में आया है।कुछ समान लेने चौक पर गया था इसी दौरान दो अपराधी ने पिस्टल दिखाकर बाइक छीन लिया और फायरिंग कर भाग गया।वहीं पुलिस ने फायरिंग की घटना को फर्जी बता रहे हैं।पुलिस का कहना है कि कोई फायरिंग नहीं हुई है।मामले की छानबीन जारी है।

error: Content is protected !!