Ranchi:युवक का शव नाले में मिला, हत्या की आशंका,जांच में जुटी है पुलिस

 

राँची।जिले के सिकिदिरी थाना क्षेत्र के सुरसू में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। युवक की पहचान 21 वर्षीय अनिल प्रजापति के रूप में हुई है।घटना के संबंध में बताया जाता कि अनिल बुधवार की रात करीब आठ बजे घर में बगैर किसी को बताए घर से बाहर निकला था।पड़ोस में एक शादी समारोह भी थी।सुबह ज़ब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने निकले लेकिन कहीं पता नहीं चला।

इधर गुरुवार को दिन के करीब एक बजे ग्रामीणों ने अनिल के शव को चेकडैम के समीप नाले में देखा।इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।उसके शव के आधे भाग को मिट्टी में दबा दिया गया था। सूचना मिलने पर सिकिदिरी थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।पुलिस ने फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया और टीम ने जांच की है। थानेदार ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया।

error: Content is protected !!