मोहिनी आत्महत्या मामले में पावर लिफ्टर की तलाश में पुलिस,गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी…
राँची।राजधानी राँची के सुखदेवनगर इलाके में रहने वाली मोहिनी आत्महत्या केस में नीतीश राणा नाम के एक पावर लिफ्टर की तलाश पुलिस को है।मोहिनी आत्महत्या केस में जांच के दौरान पुलिस को कई चौकाने वाले तथ्य मिले हैं, जिससे यह पता चलता है कि राणा की वजह से ही मोहिनी ने अपनी जान दी है।बताया जा रहा है कि झारखण्ड में पावर लिफ्टिंग करने वाले नीतीश राणा का मोहिनी से बेहतर सम्बन्ध थे। दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक भी थे, लेकिन कुछ मामलों को लेकर नीतीश राणा लगातार मोहिनी को ब्लैकमेल कर रहा था। जांच के क्रम में मोहिनी के मोबाइल से पुलिस को कई ऐसे चैट मिले हैं, जिससे यह पता चलता है कि नीतीश राणा कई मामलों को लेकर मोहिनी को ब्लैकमेल कर रहा था।मोहिनी के वाट्सप चैट से यह भी पता चला है कि उसने नितेश राणा को लेकर कई बार अपने नजदीकी दोस्तो को भी बताया था कि वह उसे काफी परेशान कर रहा है।मोहिनी ने 15 दिसम्बर को अपने ही कमरे में आत्महत्या किया था, मोहिनी के आत्महत्या वाले दिन से ही नीतीश राणा गायब है।आत्महत्या वाली रात भी मोहिनी देर रात तक राणा से ही चैट कर रही थी।उसी के बाद उसने आत्महत्या कर लिया।मोहिनी के मोबाइल से मिले तमाम सबूत और उसके चाचा के द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर से यह बात काफी गहरी हो गई है कि नितेश राणा के ब्लैकमेलिंग से ही परेशान हो कर मोहिनी ने आत्महत्या किया है। राँची पुलिस इस मामले को लेकर अब नितेश राणा की तलाश में जुटी हुई है, पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।