अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी,जांच में जुटी है पुलिस
बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले के बालीडीह रेलवे स्टेशन के पास एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।यह शव लगभग 25 वर्षीय महिला का बताया जा रहा है। जो कि रेलवे स्टेशन के पास स्थित केन्द्रीय विद्यालय के पास की एक खंडहरनुमा जगह पर मिला। पुलिस का कहना है कि पहली नजर में ये हत्या का मामला लग रहा है।
स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो उन्होंने इसके बारे में बालीडीह पुलिस को सूचना दी। मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और आवश्यक जांच प्रक्रिया को प्रारंभ कर दी पुलिस संभावना व्यक्त कर रही है कि हत्या के बाद वहां ले जाकर शव को छिपाया गया है।हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं।हो सकी है।जिससे मामला और भी रहस्यमयी हो गया है।पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (FSL) की टीम को मौके पर सूचित किया है और उनकी आने के बाद पुलिस जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी।
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का मानना है कि जल्दी पहचान और अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।बता दें कि जिस खंडहर में शव बरामद हुआ है वह काफी पुरानी बिल्डिंग है और चारों ओर झाड़ियों से घिरा हुआ है।मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया है कि शव की शिनाख्त होने का बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा।