Ranchi:इटकी थाना क्षेत्र में पत्थर से कूचकर युवक की हत्या,छानबीन में जुटी है पुलिस

राँची।जिले के इटकी थाना क्षेत्र में पत्थर से कुचकर युवक की हत्या कर दी गई।यह घटना इटकी थाना क्षेत्र के बृदबिन्दा चौक के पास हुई है।जहां अज्ञात आरोपियों ने एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी।युवक की पहचान तल्हा अंसारी के रूप के हुई है।

युवक मूल रूप से शमीमाबाद का रहने वाला था।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बृदबिन्दा चौक के पास स्कूल के पीछे एक युवक का शव देखा. युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई थी।इसकी सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.युवक की हत्या किस वजह से की गई है इसके पीछे का सही वजह अबतक सामने नहीं आया है।वहीं इस मामले में इटकी थाना प्रभारी ने बताया की युवक की हत्या हुई है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!