मुखिया के चालक की गोली मारकर ह’त्या,आरोपी को पुलिस ने दबोचा,जांच में जुटी है पुलिस….

धनबाद।जिले के बरोरा थाना क्षेत्र के अपर मंदरा कॉलोनी में बुधवार को मंदरा पंचायत की मुखिया का चालक धीरज रवानी (28 वर्ष) को गोली मारकर हत्या कर दिया गया।घटना के बाद मृतक के मामा प्रदीप रवानी ने स्थानीय लोगों की मदद से कतरास में निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।वहीं आरोपी टिंकू ठाकुर को बरोरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस जांच में जुटी है।मृतक और आरोपी अपर मंदरा का ही रहनेवाला है। मुखिया आवास भी अपर मंदरा में है।

घटना के संबंध में मृतक के मामा ने बताया कि धीरज स्कार्पियो चलाकर कहीं से आकर काली मंदिर के समीप खड़ी कर बाहर निकला था। इसी बीच टिंकू ठाकुर ने सामने से दो गोली मार दिया जिससे धीरज के जमीन पर गिरने के बाद पीछे से एक गोली मारकर फरार हो गया। इसके बाद मृतक के मामा प्रदीप रवानी के घर पर भी देख लेने की धमकी दिया। उन्होंने बताया कि हम हरिणा से आ रहे थे। इसी बीच भगीना को जमीन पर पड़ा देखा,तो स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले गया जहां मृत घोषित कर दिया। मृतक दो-तीन माह से मुखिया का गाड़ी चला रहा था।मृतक का पित रवानी दैनिक मजदूर हैं।मृतक का पत्नी के अलावे एक छोटी बच्ची है।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।आखिर उसने हत्या क्यों की है।

error: Content is protected !!