कोयला ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के कार्यालय में फायरिंग,पुलिस जांच में जुटी…

 

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले में गैंगस्टर विकास तिवारी के नाम पर अपराधियों ने गोलीबारी की है।घटना जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के पास शुक्रवार की देर शाम हुई। जहां कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य में लगी कंपनी के कार्यालय में घुसकर बाइकसवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, और कर्मियों के साथ मारपीट की। इसके बाद भागने के दौरान अपराधियों ने कर्मियों के मोबाइल फोन भी छीन लिये। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी है।बताते चलें कि इससे पहले भी गिद्दी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था।इसके बाद इसके बाद केरेडारी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले अपराधियों ने एनटीपीसी कार्यालय पर गोलीबारी की थी। हाल के दिनों में अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने की घटना में बढ़ोतरी हुई है। जिससे कारोबारी डरे-सहमे हुए हैं।

error: Content is protected !!