गुमला से चाईबासा के सारंडा क्षेत्र में दाखिल हो रहे तीन नक्सलियों को पुलिस ने दबोचा

चाईबासा।झारखण्ड के गुमला के रास्ते सारंडा क्षेत्र में आ रहे तीन नक्सलियों को पुलिस ने दबोचा है।बताया गया कि पश्चिमी सिंहभूम एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन के तीन नक्सली सारंडा की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही सीआरपीएफ़ और जिला पुलिस बल का एक संयुक्त टीम गठित किया गया चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन लोगों को आते देखा गया। पुलिस के रोकने पर जांच पड़ताल में तीनों के पास नक्सली किताब समेत संगठन का पत्र मिला। पुलिस ने तत्काल तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने सौरभ दा और मिसिर बेसरा के लिए काम करने की बात कही।

बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल सीआरपीएफ बल और जिला पुलिस बल की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया टीम द्वारा आनंदपुरा अंतर्गत बेडाकेन्दुदा स्कूल के पास चेकिंग की गई।इसी बीच एक मोटर साईकिल पर तीन व्यक्ति आते देखे गए।जिन्हें रोक कर चेक किया गया तो उनके पास से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन का पोस्टर, किताब और एक संगठन को संबोधित पत्र पाया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम समरु खडिया, साखु प्रधान और सुखराम मुंडा बताया।तीनों ने खुद को गुमला जिला का रहने वाला बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने खुद को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन का सदस्य बताया। संगठन के हार्डकोर इनामी नक्सली मिसिर बेसरा, सौरभ दा के लिए काम करने की बात कही तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के लिए भेज दिया गया।

error: Content is protected !!