गिरिडीह:बिहार से बंगाल ले जा रहे मवेशियों से भरा कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा,40 मवेशी जब्त…

 

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह पुलिस ने एक कंटेनर को पकड़ा है, जिसमें मवेशियों को बिहार के मोहनिया से बंगाल ले जाया जा रहा था। पशु तस्कर हजारीबाग जिले के चौपारण, गोहरर, बरही और बरकट्ठा थाना क्षेत्रों को पार कर मवेशियों को बंगाल ले जा रहे थे,लेकिन गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पशु तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।

एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की भोर में निमियाघाट थाना की पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक (RJ0GB/5809) को पकड़ा।जिसमें 40 मवेशी लदे थे।वहीं कंन्टेनर मालिक सह चालक शहनवाज खान को गिरफ्तार किया गया है।आगे की कार्रवाई जारी है।

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पशु तस्करों के द्वारा बिहार के मोहनिया से कंटेनर में मवेशी लोड किये गये थे। मवेशियों को बंगाल ले जाने की तैयारी थी।इसी दौरान कंटेनर को पकड़ा गया है बताया कि पिछले कुछ महीने के दौरान गिरिडीह पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाये रहे 1400 अधिक पशुओं को बरामद किया है।वहीं दर्जनों तस्करों को जेल भी भेजा गया है।