Ranchi:लूट मामले में हथियार के साथ दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राँची।सदर थाना क्षेत्र चुना भट्ठा गली में शुक्रवार की सुबह 5.20 बजे हथियार दिखा कर नवादा के रहने वाले प्रवीण प्रसाद चौरसिया से चार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में सदर थाना की पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो अभियुक्तों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।देर रात एक अपराधी और पकड़ाने की सूचना है।बता दें शुक्रवार को चार अपराधियों ने अहले सुबह प्रवीण प्रसाद को हथियार दिखा उनका मोबाइल, 5000 रुपए और अन्य सामान लूट लिए थे। सभी सीसीटीवी में कैद भी हुए थे।

error: Content is protected !!