Ranchi: श्वेता रानी हत्याकांड मामले पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
राँची। जिले के नरकोपी थाना क्षेत्र स्थित खुखरा निवासी शीतल साहू की पत्नी श्वेता रानी की हत्या मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार।श्वेता रानी को हत्या छह अक्टूबर की रात ग्यारह बजे की गई थी। बताया गया कि हत्या कर शव को पास के एक कुआं में फेंक दिया गया था।सात अक्टूबर को शव कुआँ से बरामद किया गया था। इस घटना की जानकारी सात अक्टूबर को सीनियर एसपी सुरेंद्र झा को प्राप्त हुई। घटना की जानकारी मिलते ही सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया था। इस मामले की जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।
बताया गया कि मृतका श्वेता रानी का शव जब बरमाद हुई तो ससुराल वाले ने घर छोड़कर फरार हो गया था। इधर मृतका श्वेता रानी के भाई जयशंकर कुमार के फर्द बयान पर नार्कोपी थाना में मामला दर्ज किया गया था।वहीं थाना प्रभारी विजय मंडल के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शीतल कुमार साहू, रामचंद्र साहू, शीला देवी और सुजीत कुमार साहू है। गिरफ्तार सभी आरोपी नरकोपी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर ली है।पुलिस ने बताया कि पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि 6 अक्टूबर कि रात्रि 11:00 बजे श्वेता रानी की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया था।इधर पुलिस अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।