Ranchi:पत्रकार की पत्नी से मोबाइल छिनतई,तीन अपराधी सहित पांच को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची में एक अखबार के वरीय पत्रकार की पत्नी से मोबाइल छिनतई के पांच आरोपी धराया। बीते 2 मार्च को तीन बाइक सवार अपराधियों ने लालपुर थाना क्षेत्र में पत्रकार की पत्नी मोबाइल छिनतई कर लिया था।पत्रकार की पत्नी ने लालपुर थाना में मामला दर्ज कराई थी।छिनतई के दौरान पत्रकार की पत्नी ने बहादुरी दिखाई थी।अपराधियों से भिड़ गई थी।जिससे गिरने से चोटें आई थी।इधर घटना को लेकर मामला एसएसपी से लेकर डीजीपी तक पहुँच गया था।वहीं मामले को एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने गम्भीरता से लेते हुए सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठन किया।गठित टीम ने बीते एक सप्ताह से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की।उसके बाद बुधवार की सुबह तीन अपराधी सहित पांच लोग की गिरफ्तारी की सूचना है।अपराधियों से मोबाइल खरीदने वाले 2 लोग पुलिस की गिरफ्त में आया है।हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। राँची पुलिस तकनीकी सहयोग से अपराधी तक पहुंचा और उसकी गिरफ़्तार की है।

error: Content is protected !!