मूक-बधिर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
खूंटी।मानसिक रूप से विक्षिप्त व मूक बधिर नाबालिग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को तोरपा इलाके से गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।ये मामला रनिया थाना क्षेत्र से सामने आया है।
थाना प्रभारी विकास जायसवाल ने मीडिया को बताया कि आरोपी राँची जिला के पुरुलिया रोड स्थित कुम्हार टोली का निवासी है।आरोपी आठ साल से रनिया के एक किसान के घर में नौकर था और वहीं रहकर काम करता था।पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना की रात वह नशे की हालत में था। आंधी-बारिश के कारण वह पीड़िता के घर चला गया और नशे की हालत में उसने नाबालिग से दुष्कर्म किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मानसिक रुप से विक्षिप्त व मूक बधिर नाबालिग से दुष्कर्म करने के बाद आरोपी इधर उधर छिपकर रह रहा था।घटना के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी थी।लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर था। गुरुवार की दोपहर उन्हें एक सूचना मिली कि तोरपा प्रखंड क्षेत्र के रनिया क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि 11 अप्रैल की रात मानसिक रूप से विक्षिप्त व मूक बधिर नाबालिग के साथ आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। घटना से पहले आरोपी ने पीड़िता के घर में घुसकर उसकी दादी के साथ मारपरीट की, फिर उसके बाद नाबालिग के साथ दरिंदगी बरती।घटना की सूचना के बाद रनिया प्रभारी विकास कुमार जायसवाल और खूंटी महिला थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच करने के बाद पॉस्को एक्ट समेत कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही थी। आखिरकार आरोपी को पकड़ लिया गया।