चाईबासा:33 मामले में फरार 2 लाख का इनामी पीएलएफआई जोनल कमांडर संतोष कंडुलना एके-47 के साथ गिऱफ्तार

चाईबासा।झारखण्ड में 32 मामले में फरार 2 लाख का इनामी पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर संतोष कंडुलना एके-47 के साथ गिरफ्तार हुआ है।एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बंदगांव थाना क्षेत्र के सांगा गांव स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक एके 47 राइफल, AK-47 राइफल का 2 मैगजीन, 103 जिंदा गोली समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।

एसपी को सूचना मिली थी संतोष आया है ससुराल

एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि संतोष कंडुलना बंदगांव थाना क्षेत्र के सांगा गांव स्थित अपना ससुराल आया है। जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस की टीम ने एसओपी का पालन करते हुए घेराबंदी किया। इसी दौरान एक व्यक्ति घर के पिछले दरवाजे से फायरिंग करते हुए भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

हत्या के 6 मामले समेत 33 मामले है दर्ज

संतोष के ऊपर चाईबासा और खूंटी जिले में हत्या के 6 मामले और हत्या के प्रयास के 16 मामले समेत कुल 33 कांड दर्ज हैं इसके खिलाफ झारखंड सरकार के द्वारा दो लाख का इनाम घोषित किया गया है।

error: Content is protected !!