गिरिडीह:तस्करी के लिए बिहार से बंगाल जा रही मवेशियों से लदा पिकअप वैन पलटी,दो मवेशियों की मौत,चार घायल…

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में पशु लदा वाहन पलट गई।बताया जाता है कि बिहार से बेंगाबाद के रास्ते मवेशियों को तस्करी के लिए बंगाल ले जा रही पिकअप वैन बदवारा पंचायत के पिपरीटांड गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना मंगलवार की अहले सुबह की है।घटना में दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि चार मवेशी घायल हुई है।मौके पर आसपास के बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए।इस बीच मवेशी तस्करी में शामिल धंधेबाज भी रहनुमा बनकर वहां पहुंच गए और पुलिस आने के पहले सुरक्षित मवेशियों के साथ चालक व खलासी को एक गांव ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस पिपरीटांड गांव पहुंची और आवश्यक प्रक्रिया में जुट गई। बता दें कि बदवारा के रास्ते बड़ी संख्या में पिकअप वैन से मवेशियों को तस्करी के लिए बंगाल ले जाया जाता है।इसमे स्थानीय धंधेबाजों का पुलिस पकड़ से बचाने में मदद की जाती है।।

error: Content is protected !!