हाइवा और ऑटो की टक्कर में दो की मौत,सात गंभीर रूप से घायल

विकास साहू की रिपोर्ट

सिमडेगा:-बानो प्रखण्ड अन्तर्गत बानो-मनोहरपुर मुख्य पथ उकौली गांव के समीप हाइवा और ऑटो के बीच भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई वहीं सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार बानो से बानो मिडिल स्कूल एवं एस एस प्लस टू की विद्यार्थियों व अन्य यात्रियों को लेकर ऑटो जा रही थी।परन्तु उकौली गांव के समीप पहूंचने से पूर्व ही तेज रफ्तार से जा रही हाइवा JH05-0406 ने ऑटो में टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई वहीं सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल बानो लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया।इस भीषण दुर्घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं।दुर्घटना में उकौली गांव के कौशल्या देवी,राजेश प्रधान,राहुल सिंह,सुचिता कुमारी,चिंता कुमारी, दिलवर सिंह,निरंजन समद व दो अन्य घायल हो गए।जिसमे चार की स्थित को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया।इस दुर्घटना में पांच स्कूली विद्यार्थी भी हैं।स्कूली बच्चों के घायल होने की जानकारी मिलने पर स्कूल के कई शिक्षक व विद्यार्थी अस्पताल देखने के लिये पहुंचे।घटना के बाद अस्पताल में अफरा तफरी मच गई।खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी।

वार्ड में लाइट नहीं होने के कारण लोगों को हुई परेशानी

दुर्घटना के बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु रेफरल अस्पताल बानो लाया गया। जहाँ डॉक्टरों के द्वारा सभी घायलों का ईलाज किया गया।वहीं गम्भीर रूप से घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया।परन्तु जिन घायलों को इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है।वहां के वार्डों में लाइट की सुविधा नहीं है।जिसकी वजह से डॉक्टरों को शाम के समय इलाज के करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

error: Content is protected !!