विपक्ष के दुस्प्रचार का जनता जवाब देगी – डॉ० मनोज( प्रवक्ता, भाजपा)

बुंडू- जमीन के मामले विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ दुस्प्रचार कर जनता को गुमराह करना चाहती है जिसका जवाब जनता देगी। उक्त बातें भाजपा प्रदेश कमिटि के प्रवक्ता डॉ० मनोज कुमार ने कही। वे बुंडू में एक प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थें। उन्होंने आगे कहा कि सरकार गैरमजरूआ खास जमीन पर बसे लोगों को स्थायी करने हेतु पहल कैबिनेट से फैसला कर चुकी है। लम्बे समय गैरमजरूआ जमीन में बसे लोगों को मालिकाना हक दी है। आगे कहा कि भाजपा के प्रति बढ़ती रूझान से विपक्ष घबरा गयी है। मौके पर भाजपा नेता कपिल महतो, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेष उरांव, पार्शद कैलाष हलवाई, नगर मंत्री गणेश कुमार, भास्कर मुखर्जी आदि मौजूद थें।

error: Content is protected !!