राँची एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ पकड़ा गया यात्री, सीआईएसएफ ने जांच में पकड़ा

राँची।राँची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक यात्री को कारतूस के साथ पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम शंकर लाल चौधरी है। वे राजस्थान के अजमेर के चक पिंगलोध के रहने वाले है। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों ने सुरक्षा चेकिंग के दौरान श्याम लाल चौधरी को कारतूस के साथ पकड़ा। एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक में उसके बैग से सीआईएसएफ कर्मी को स्कैन करने के दौरान 7.65 एमएम की गोली मिली। जिसके बाद सीआईएसएफ ने उन्हें हिरासत में ले लिया। फिर उन्हें एयरपोर्ट थाना को सुपुर्द कर दिया गया।

राँची से अहमदाबाद जा रहे थे शंकर लाल चौधरी

कारतूस के साथ गिरफ्तार शंकर लाल चौधरी रविवार की शाम 4.25 बजे अहमदाबाद का विमान पकड़ने के लिए राँची एयरपोर्ट पहुंचे थे। सिक्योरिटी जांच के दौरान उनके बैग की जब जांच की गई तो उसमें कारतूस मिला। उनके बैग में एक ही गोली थी। राँची के एयरपोर्ट थाना प्रभारी गौतम को आरोपी ने बताया कि जमशेदपुर में वह टाइल्स दुकान में वह काम करता है। उसके मामा का देहांत हो गया था। घर जाने के लिए जमशेदपुर से ही वह एक बैग लेकर अपना कपड़ा डाल घर जाने के लिए निकला था। बैग में गोली थी उसे जानकारी तक नहीं थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!