पंचायत चुनाव:एसएसपी पहुँचे नामकुम थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित गांव के मतदान केंद्र,सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिए,ग्रामीणों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की

राँची। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राँची पुलिस अलर्ट मोड में है।आगामी 24 मई को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को राँची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने नामकुम प्रखंड स्थित अति नक्सल प्रभावित कई गावों का दौरा किया।। एसएसपी ने बुलेट से नामकुम थाना क्षेत्र के
सबसे संवेदनशील तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जाने वाले राजाउलाहातु, लाली, कूदागढ़ा, गरुड़पिडी सहित अन्य गांव के मतदान केंद्र का निरीक्षण किये। इस अभियान में मुख्यालय 1 डीएसपी नीरज कुमार ,थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।वहीं अन्य क्षेत्रों में सीआरपीएफ, आईआरबी के जवानों ने भी पुलिस पदाधिकारी के साथ मिलकर दौरा किया।

मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया:

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने उक्त गांवों में जाकर सबसे पहले मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने गावों में आम ग्रामीणों और चुनाव में भाग ले रहे प्रत्याशियों से मिले तथा सुरक्षा व्यवस्था के मामले में बातें की। उल्लेखनीय है कि पहले नामकुम के उक्त क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा वोट बहिष्कार करने के कारण कोई वोटर बूथ तक जाने की हिम्मत जुटा नहीं पाते थे। यहां तक कि प्रशासन, पुलिस या पोलिंग पार्टी भी जाने से कतराती थी. ऐसे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी ने अपनी पुलिस पार्टी और आम लोगों में हौसला बढ़ाया।

error: Content is protected !!