लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती:कोरोना गाइडलाइन का पालन ना करने पर ऑटो चालक की पिटाई, सवारियों से कराई उठक-बैठक।

पलामू।कोरोना महामारी के कारण स्थिति काफी भयावह हो गई है। इससे बचाव के लिए सरकार ने मिनी लॉकडाउन लगाया है। लेकिन कुछ लोग कोविड-19 के लिए जारी दिशा निर्देश की धज्जियां उड़ा रहे हैं।कुछ मौके में फायदा उठाना चाहते है।और लोगों को जान जोखिम में डाल रहे है।जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहा है।रविवार को पुलिस ने एक ओवरलोड ऑटो को रुकवाया। इसमें एक दर्जन लोग सवार थे। पुलिस ने चालक की पिटाई की और उसमें सवार लोगों से उठक-बैठक कराया। ऑटो, बस स्टैंड से पैसेंजर लेकर चैनपुर की ओर जा रहा था। इसके अलावा बेवजह घर से निकलने वालों को भी सबक सिखाया गया। उनकी बाइक को जब्त कर लिया गया।

error: Content is protected !!