हजारीबाग में मंगलवारी जुलूस पर हुए पथराव पर भड़का विपक्ष..झारखण्ड विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों का हंगामा..

 

राँची।झारखण्ड विधानसभा सत्र के 19वें दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों का जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया।हजारीबाग में मंगलवारी जुलूस पर हुए पथराव के विरोध में भाजपा विधायक विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठ गये। इस दौरान भाजपा विधायक “हिन्दू आस्था से खिलवाड़ बंद करो” लिखे नारे के तख्ते पकड़े नजर आएं।वहीं,नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सदन के अंदर सरकार से सवाल किया कि हिंदुओं के त्योहार में पत्थर कौन चलाता है? इसके जवाब में प्रभारी संसदीय कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार ने आयुक्त और आईजी से रिपोर्ट लेकर दूसरी पाली में इसका जवाब देने की बात कही है।

बता दें हजारीबाग जिले के मेन रोड में दूसरी मंगलवारी जुलूस के दौरान रात करीब 10:30 बजे दो पक्षों के बीच विवाद हो गया।उसके बाद पथराव शुरू हो गया। करीब आधे घंटे तक खूब पत्थरबाजी हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के कई जवान भी इस पथराव में घायल हो गए।स्थिति बेकाबू होता देख उग्र भीड़ को तित्तर-बित्तर करने के लिए पुलिस ने 8-10 राउंड फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी दागे। जिसके बाद भीड़ शांत हुई। हालांकि स्थिति काबू में रखने के लिए इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

error: Content is protected !!