ओपन सोर्स इंटेलिजेंस का झारखण्ड में प्रशिक्षण शुरू,डीजी अनुराग गुप्ता ने किया उद्घाटन,तीन सप्ताह तक चलेगा प्रशिक्षण..

राँची।ओपन सोर्स इंटेलिजेंस का झारखण्ड में प्रशिक्षण शुरू हुआ है।यह प्रशिक्षण का शुभारंभ बुधवार को अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय होटवार में हुआ है। इसका उद्घाटन डीजी ट्रेनिंग अनुराग गुप्ता ने किया।यह प्रशिक्षण साईबर विद्यापीठ फरिदाबाद एवं प्रशिक्षण निदेशालय झारखण्ड के संयुक्त प्रयास से शुरू हुआ है।तीन सप्ताह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में झारखण्ड पुलिस के सैकड़ों पुलिसकर्मी और पदाधिकारी ओपन सोर्स इंटेलिजेंस से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।इस कार्यक्रम में साइबर विद्यापीठ के प्रमुख बालाजी वेंकटेश्वर,प्रिया दुबे आईजी प्रशिक्षण सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे।इस प्रशिक्षण के सम्बंध में डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया कि देश भर में सबसे पहले झारखण्ड में प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है।इस ट्रेंनिग से झारखण्ड पुलिस को बहुत लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि तीन सप्ताह में विशेष ट्रेंनिग दी जाएगी।ट्रेंनिग प्राप्त पुलिस पदाधिकारी और कर्मी फिर अन्य पुलिस कर्मियों को भी ट्रेंनिग देंगे।जिससे पुलिस को अनुसंधान में काफी मदद मिलेगी।

वहीं साईबर विद्यापीठ फरिदाबाद के प्रमुख बालाजी वेंकटेश्वर ने बताया कि ओपन सोर्स इंटेलिजेंस का प्रशिक्षण देशभर में सबसे पहले झारखण्ड में शुरुआत की गई है। इस प्रशिक्षण का शुरुआत करने का मकसद यही है,आज के जमाने में अपराधी भी आधुनिक हो गए हैं।वह सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपराध को अंजाम देते हैं।जिसे पकड़ने में पुलिस को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद पुलिस इन अपराधियों पर नजर रखने के साथ-साथ इन्हें पकड़ने में भी कामयाबी हासिल करेगी।

error: Content is protected !!