Ranchi:स्कूटी से गिरकर एक युवक की मौत,एक घायल

राँची।जिले के बुंडू थाना और राहे ओपी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना दो की मौत दो घायल हुए है।राहे प्रखंड के सताकी चौधरी पुल के सामने स्कूटी से गिरकर एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। घटना रविवार की देर शाम सात बजे की है। मृतक पुष्कर मुंडा 28 वर्ष, टाटीसिल्वे चतरा डूमरटोली का निवासी था। वहीं घायल रोहित गाड़ी को आजसू राहे प्रखंड अध्यक्ष रंग बहादुर महतो ने निजी वाहन से रिम्स भिजवाया। ग्रामीणों ने बताया कि राहे से टाटीसिलवे की ओर जा रहे दो युवक सताकी चौधरी पुल के सामने स्कूटी से अनियंत्रित होकर गिर गए थे। घटना की सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दे दी गई है।

दूसरी घटना जिले के बुंडू थाना क्षेत्र में सुबह हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत,एक घायल है।सूचना मिलने के बाद मौके बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार घटना स्थल पर पहुँचकर घायल को अस्पताल भेजा और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।मृतक की पहचान गौरव मुखर्जी नवरात्रि टोली बुंडू के रूप में हुई है।

error: Content is protected !!