Ranchi:बेड़ो थाना क्षेत्र में ऑटो पलटने से एक महिला की मौत,दो घायल

राँची।जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के करांजी पुल के पास ऑटो पलटने से एक महिला की मौत हो गई।वहीं दो अन्य महिला घायल हो गई।जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे एक वाहन से बचने के क्रम में एक ऑटो सड़क किनारे पलट गया। इससे ऑटो पर सवार एक महिला की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गई। घटना मंगलवार की शाम पांच बजे की है।वहीं मृतका अमृत लोहराइन बेड़ो थाना क्षेत्र के नगड़ीटोली गांव की निवासी थी।और घायल दोनों महिलाएं नगड़ी टोली बेड़ो निवासी अंगनी खेस और लोहरदगा के मसमानो गांव निवासी रंजनी पंडा हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अमृत लोहराइन को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल महिलाओं का प्राथमिक इलाज किया गया। सूचना मिलने पर बेड़ो थाना के पुलिस सीएचसी बेड़ो पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।पुलिस ने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए शव रिम्स भेजा जाएगा।बताया कि ऑटो राँची से लोहरदगा की ओर जा रहा था।इसी बीच हादसा हुआ है।

error: Content is protected !!