पश्चिमी सिंहभूम जिले में आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत,एक घायल
चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई।यह मामला जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र के गितिलिपी में छोटाकुइरा का हैं।जहां बुधवार की देर शाम आईईडी की चपेट में आने से सिंहराय पूर्ति नाम के युवक की मौत हो गई वही उसके साथ गए एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोल्हान के जंगल में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बल को निशाना पहुंचाने के लिए जमीन के अंदर आईईडी लगाया गया है। हाल के दिनों में सुरक्षाबलों ने एक के बाद एक कई आईईडी बरामद भी किया हैं। इससे पहले भी यह बीते 21 नवंबर को टोंटो इलाके के रेंगराहातु गांव में आईईडी के चपेट में आने से चेतन कोड़ा नाम के एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। वह जलावन की लकड़ी लेने के लिए पास के जंगल में गया था।