लोहरदगा:जिले के सेरेंगदाग में आईईडी ब्लास्ट में एक ग्रामीण की मौत,पुलिस सर्च अभियान में जुटी है

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिले में आईईडी ब्लास्ट होने से एक लग्रामीण की मौत हो गई। यह मामला जिले नक्सल प्रभावित क्ष्रेत्र सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के चपाल जंगल में हुई है। बताया जा रहा है कि जंगल में बांस लाने गए एक ग्रामीण की मौत आईईडी ब्लास्ट में हुई है।बताया जा रहा है कि माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने को लेकर यह आइइडी लगाई गई थी।लेकिन ग्रामीण इसकी चपेट में आ गया।मृतक की पहचान हेसाग गांव निवासी सुपाल तुरी के रूप में हुई है।घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!