जमशेदपुर:तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आया बाइक सवार,एक की मौत,एक घायल

जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के NH-18 पर रविवार को सड़क क्रॉस करने के दौरान बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाइक सवार युवक बहरागोड़ा से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ। इधर, पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।मृतक की पहचान सीताराम हंसदा (30) के रूप में की गई। वहीं, जख्मी युवक जरीयन मांडी (19) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों युवक गुड़ाबांधा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।दोनों धालभूमगढ़ थाना के पास रोड क्रॉस करते वक्त ट्रेलर की चपेट में आ गए।हादसे में सीताराम हांसदा का सिर बुरी तरह से कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

error: Content is protected !!