अवैध संबंध के शक में पत्नी को काट डाला,पति थाना में जाकर पुलिस को जानकारी दी..

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा जिला में अवैध सम्बन्ध में दूसरी पत्नी को मार डाला और पति थाना पहुँचकर पुलिस से कहा पत्नी ने गला काट लिया है।जबकि अवैध संबंधों के शक में कोडरमा में पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पूरा मामला कोडरमा थाना क्षेत्र के दुद्धी माटी का है।मामले को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी पति भीम पंडित ने अपनी पहली पत्नी सुनीता देवी की हत्या करने के बाद खुद थाना पहुंच गया और पुलिस को यह बताया कि उसकी पत्नी ने चाकू से अपना गला काटकर अपनी जान ले है। जब आरोपी पति की बातों पर पुलिस को विश्वास नहीं हुआ तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां से गला कटा हुआ शव और चाकू पुलिस ने बरामद किया।

इस दौरान पड़ोसियों ने पति पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रहे विवाद की जानकारी पुलिस को दी।महिला के पिता ने बताया कि मेरी बेटी पर दामाद हमेशा शक करता था और उसका किसी दूसरे से नाजायज संबंध होने की बात भी करता था।इसी दौरान दोनों के बीच हो रहे विवाद को लेकर कई बार पंचायती भी की गयी लेकिन इस बार मायके से ससुराल लौटते ही उसके पति ने मेरी बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी।

बता दें कि महिला आरोपी पति की दूसरी पत्नी थी। पहली पत्नी से संतान नहीं होने के बाद आरोपी भीम पंडित ने सुनीता देवी से तकरीबन 16 साल पहले दूसरा विवाह किया था, जिससे उसे 3 बच्चे भी हैं।बताया जाता हैं की महिला बुधवार सुबह ही अपने मायके से ससुराल लौटी थी।आरोपी पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का 10 वर्षो से दूसरे से अवैध सम्बन्ध था बार बार मना करने पर हमीं को मरवाने धमकी देती थी।

पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से खून से सना हुआ चाकू भी बरामद किया है। कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी पति से मामले में पूछताछ की और मौत के पीछे की वजह और विवाद का कारण जानने में पुलिस जुटी है। पुलिस आरोपी से यह भी जानने में जुटी है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने में उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे।

error: Content is protected !!