Ranchi:एसएसपी को मिली सूचना के आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने की घेराबंदी,भाग निकला उग्रवादी,क्रेटा कार,पिस्टल और गोली बरामद

राँची।नक्सली और उग्रवादियों के खिलाफ राँची पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी दौरान राँची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एसएसपी की क्यूआरटी टीम ने पीएलएफआई उग्रवादी राजू गोप के ठिकाने पर छापेमारी की।जहां से हथियार और गोली के साथ एक क्रेटा कार बरामद हुई है।बताया जा रहा है हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एसएसपी की क्यूआरटी टीम जिसका नेतृत्व प्रवीण तिवारी कर रहे थे।और धुर्वा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार,एसआई विवेक कुमार,एसआई धनंजय गोप अन्य और तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने रिंगरोड के पास बालसिरिंग में राजू गोप के होने की सूचना पर घेराबंदी की थी।

बताया जा रहा है कि एसएसपी को सूचना मिली थी कि राजू गोप लेवी वसूलने आया है।उसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबन्दी की।लेकिन चकमा देकर राजू गोप फरार हो गया है।बताया जा रहा है कि पुलिस की छापेमारी की सूचना किसी ने राजू को दे दी।जिससे वो पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।बता दें कि बीते दिन राँची पुलिस ने तुपुदाना क्षेत्र से तीन पीएलएफआइ उग्रवादी को गिरफ्तार किया था।

error: Content is protected !!