कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर भवनाथपुर थाना प्रभारी ने होलसेलरों और दुकानदारों को चेताया
अमित कुमार सिंह, गढ़वा। गढ़वा जिला प्रशासन ने पुरे जिले को कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु लॉक डाउन किये जाने के बाद रोजमर्रा की खाद्य सामग्री को लेकर आम अवाम को तो थोड़ी बहुत परेशानी हो रही है। वहीं भवनाथपुर एवं टाउनशिप के कुछ जमाखोर हॉल सेलरो और दुकानदारो द्वारा इस भीषण परिस्थिति में भी ग्राहकों से उच्चे दामो पर सामग्री बेचे जाने की मिली शिकायत के बाद भवनाथपुर थाना प्रभारी चंद्रभूषण सिंह ने टाउनशिप पहुंचे तथा तय मूल्य से अधिक राशि लेकर सामान बेचने वाले दुकानदारो को जमकर फटकार लगायी।
उन्होंने दुकानदारो से साफ लहजे में कहा कि अगर किसी भी दुकानदार द्वारा लोगो से अधिक मूल्य पर सामान की बिक्री किये जाने की पुष्टि होती है, तो उस दुकान को सील कर दूकान मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा जायेगा। जबकि भवनाथपुर में भी कुछ दुकानदारो द्वारा आटा की पैकेट और सरसो तेल सरकार द्वारा निर्धारित दर के मुकाबले ग्राहकों से अधिक पैसा लेकर आटा की पैकेट और सरसों तेल की बिक्री कर रहे थे।