बाबा नगरी देवघर में पुराना मकान गिरा, राहत कार्य में जुटी है एनडीआरएफ की टीम,आधा दर्जन लोगों को बाहर निकाला, कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका….

 

देवघर।झारखण्ड के देवघर में नगर थाना क्षेत्र स्थित बम बम बाबा ब्रह्मचारी रोड के पास एक भवन अचानक गिर गया। भवन के अंदर कई लोगों के फंसने की आशंका है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई।एसपी और डीसी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। वहीं सांसद निशिकांत दुबे भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य की देखरेख कर रहे हैं।

घटना को लेकर बताया गया कि अहले सुबह भवन अचानक गिर गया। फिलहाल बचाव कार्य किया जा रहा है।वहीं जिले के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग और उपायुक्त विशाल सागर खुद पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं। बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ टीम को दिशा निर्देश देते नजर आ रहे हैं।घटना की जानकारी मिलते ही जिले के जनप्रतिनिधि भी लगातार घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।

सांसद निशिकांत दुबे भी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि घटना दुखदाई है, जैसे ही उन्हें पता चला वह तुरंत ही मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति की जानकारी ले रहे हैं उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है, क्योंकि एनडीआरएफ की एक यूनिट देवघर जिले में परमानेंट रहती है।

वही देवघर के विधायक नारायण दास भी मौके पर पहुंचे हुए हैं और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को ऐसे भवनों को चिन्हित करने की आवश्यकता है, जो कमजोर हो गए हैं या फिर पुराने हैं। वहीं आम लोगों को भी सचेत रहने की आवश्यकता है, क्योंकि सावन के महीने में यहां पर अत्यधिक भीड़ होती है। कई बार लोग ऐसी जगह पर आश्रय लेते हैं जो कमजोर होते हैं।

स्थानीय लोगों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस मकान के मालिक सीताराम झा है। मकान के अंदर कुछ किराएदार और सावन के महीने में देवघर में बाबा के दर्शन करने पहुंचे कई श्रद्धालुओं के भी होने की सूचना है।अब तक पांच लोगों को रेस्क्यू कर मलबे से निकाला जा चुका है।जिसमें एक महिला और एक पुरुष की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। वहीं तीन बच्चों को भी रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है।