पटना जंक्शन:विज्ञापन की जगह चलने लगा अश्लील विडियो,यात्रियों में मचा हड़कंप,यात्री हुए शमर्सार…

बिहार के पटना जंक्शन पर रविवार को बेहद शर्मनाक हरकत हुई है। प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर लगे TV स्क्रीन पर अचानक से अश्लील वीडियो दिखाया जाने लगा,जो करीब 3 मिनट तक चलता रहा। इस वजह से परिवार के साथ सफर करने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे पैसेंजर्स को शर्मसार होना पड़ा।इधर मामला सामने आते ही दानापुर रेल डिवीजन के DRM प्रभात कुमार ने संबंधित एजेंसी पर जुर्माना लगाने के साथ ही उसे ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दिया है। DRM के आदेश पर एजेंसी, उसके ऑपरेटर और स्टाफ के खिलाफ RPF ने FIR दर्ज की है।

बताया जाता है कि अश्लील वीडियो चलते ही जंक्शन पर उहापोह की स्थिति हो गई। साथ ही यात्री आक्रोशित होकर रेलवे प्रबंधक पर भडकने लगे। टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन की जगह अश्लील विडियो के चलने से यात्रियों से खचाखच भरे जंक्शन पर हर तरफ हडकंप मच गया।इस घटना की जानकारी स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों को दी। जैसे ही इसकी सूचना रेलवे को मिली तो खलबली मच गई। तुरंत ही इसकी सूचना एजेंसी को दी गई। सूचना पर चल रही अश्लील फिल्म को रोका गया। इसे लेकर आरपीएफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इधर, आरपीएफ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिली है। इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। संबंधित एजेंसी के खिलाफ आरपीएफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

error: Content is protected !!