अब पंकज मिश्रा का इलाज सीआईपी में होगा,रिम्स से खाली कराया कमरा, जबरदस्ती ले गई पुलिस

राँची।झारखण्ड में मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन केस के आरोपी पंकज मिश्रा 30 जुलाई 2022 को रिम्स में भर्ती हुए थे। रिम्स के डॉक्टरों ने उन्हें 30 नवंबर को ही छुट्टी दे दिया था। बावजूद इसके वह जबरदस्ती रिम्स में भर्ती थे। जेल प्रशासन की लाख मशक्कत के बावजूद भी वो यहां से नहीं जा रहे थे। ऐसे में एक बार फिर से पुलिस के जवानों ने जबरदस्ती कमरा खाली कराया। गौरतलब है कि पंकज मिश्रा का रिम्स के पेइंग वार्ड के पहले तल्ले पर इलाज चल रहा था। पंकज मिश्रा को रिम्स से सीआईपी ले जाया गया है। जहां अब मनोचिकित्सक उसका इलाज करेंगे।

error: Content is protected !!