कुख्यात अपराधी ने व्यवसायी से रंगदारी के लिए दुकान पर की बमबाजी और फायरिंग…..

पलामू।झारखण्ड के पलामू शहर के एक व्यवसायी से रंगदारी के लिए उनकी दुकान पर गोलीबारी के साथ साथ बम फेंका गया है।इस घटना में कुख्यात अपराधी आरिफ चूड़ीफरोश का नाम जुड़ा है।घटना के बाद पुलिस आरिफ की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी कर रही है।बताया जाता है कि जिला के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौराहे पर प्रभु साव नामक कबाड़ी के कारोबारी के दुकान पर बम फेंका गया और फायरिंग की घटना हुई। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू किया।अनुसंधान के दौरान मौके से दो देशी जिंदा बम बरामद किया गया।पुलिस ने बाद में बम को नष्ट कर दिया।बताया जाता है कि प्रभु साव से कुख्यात अपराधी आरिफ चूड़ीफरोश ने रंगदारी की मांग किया था। रंगदारी को लेकर आरिफ अपने तीन साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और घटना को अंजाम दिया है।पुलिस ने आरिफ और उसके दो साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है। बिश्रामपुर थाना प्रभारी शशि रंजन का कहना है कि दहशत फैलाने और रंगदारी वसूलने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।पुलिस उसके खिलाफ छापेमारी कर रही और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।जिस वक्त घटना घटी, उस दुकान में कोई नही था।

कौन है ये कुख्यातःआरिफ चूड़ीफरोश का पलामू और गढ़वा में कई बड़े आपराधिक घटनाओं में नाम शामिल रहा है। पलामू और गढवा में बैंक डकैती, हत्या, लूट की कई घटनाओं में आरिफ का नाम जुड़ा है।पुलिस ने आरिफ के उपर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) की धाराओं में भी पहले कार्रवाई किया है।आरिफ पर पलामू और गढ़वा में ढेड़ दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामलों में एफआईआर दर्ज है।पुलिस आरिफ की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!