पारसनाथ की पहाड़ियों में माओवादी संगठन के शीर्ष नक्सलियों के साथ काम रहे अभिजीत से NIA कर रही पूछताछ
राँची।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में पारसनाथ की पहाड़ियों में माओवादी संगठन के शीर्ष नक्सलियों के साथ काम रहे अभिजीत से एनआईए पूछताछ कर रही है।एनआईए ब्रांच राँची ने अभिजीत कोड़ा उर्फ सुनील कोड़ा को पांच दिनों का रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है अभिजीत कोड़ा मूल रूप से बिहार के जमुई जिला का रहने वाला है। गौरतलब है कि बिहार के जमुई जिले में पुलिस ने बीते 19 अक्टूबर को दो लाख के इनामी नक्सली अभिजीत कोड़ा को गिरफ्तार किया था।
अभिजीत वर्तमान में पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखण्ड स्पेशल एरिया कमेटी के सबसे बड़े गढ़ पारसनाथ की पहाड़ियों में भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नक्सली कमांडर प्रयाग मानी उर्फ विवेक दा, सचिव सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश दा, प्रवक्ता अरविंद यादव के साथ सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था। इसके विरुद्ध जमुई, लखीसराय, मुंगेर तथा झारखण्ड में सात नक्सली मामले दर्ज हैं बिहार सरकार ने इस नक्सली की गिरफ्तारी के लिए दो लाख इनाम रखा था।