Ranchi:निर्माण कार्य में लगे जेसीबी में नक्सलियों ने लगायी आग,लेवी देने के बाद ही काम शुरू करने की धमकी
राँची।निर्माण कार्य में लगे जेसीबी में नक्सलियों ने जेसीबी में आग आग लगा दी।यह मामला जिले के मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के चट्टीनदी में हुई है। जहां रेलवे विस्तारिकरण में लगे, केईसी कंपनी के बेचिंग प्लान्ट पर खड़े जेसीबी में आग लगा दी पास रखे जेनरेटर को भी जलाने का प्रयास किया।यह घटना रविवार की देर रात हुई है।जिस वक्त घटना को नक्सली अंजाम दे रहे थे, उसी वक्त तेज बारिश हो रही थी।इस वजह से मशीन और दूसरे सामानों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन नक्सली पूरी तैयारी के साथ आये थे और कंपनी को काफी नुकसान पहुंचाने की तैयारी थी। पुलिस को सोमवार को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
गार्ड के साथ भी नक्सलियों ने मारपीट की
कंपनी में काम कर रहे सुरक्षा गार्ड के साथ भी नक्सलियों ने मारपीट की और कहा कि अबतक हमें लेवी नहीं मिली और काम शुरू कर दिया गया। जबतक कंपनी हमें पैसे नहीं देगी, यहां काम शुरू नहीं किया जा सकेगा।एक गार्ड छुट्टी पर था और दूसरा गार्ड ड्यूटी पर तैनात था, जिसके साथ भी मारपीट की गयी है।जेसीबी मशीन में आग लगाया गया लेकिन बारिश की वजह से मशीन के सिर्फ केबिन इलाके को क्षति पहुंची।पूरी जेसीबी मशीन सुरक्षित रह गयी।