विधायक कैश कांड:इरफान अंसारी,राजेश कच्छप के बाद आज नमन विक्सल कोंगाड़ी पहुँचे ईडी कार्यालय,पूछताछ शुरू
राँची।झारखण्ड सरकार गिराने की साजिश केस की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रही है।इसको लेकर बुधवार को कांग्रेस से निलंबित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ईडी ऑफिस पहुंचे। जिसके बाद उनसे ईडी के द्वारा पूछताछ शुरू कर दी गई है। इस मामले में ईडी ने विधायक इरफान अंसारी और राजेश कच्छप से ईडी पूछताछ कर चुकी है।अब ईडी तीसरे आरोपी विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से आज यानी बुधवार को पूछताछ करेगी।इससे पहले जनवरी महीने में नमन को एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर नमन एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचे थे। इसके बाद ईडी ने उन्हें दूसरा समन भेजा, जिसमें 8 फरवरी को ईडी दफ्तर में उपस्थित होने को कहा था।
गौरतलब है कि 30 जुलाई 2022 को कांग्रेस के तीनों विधायक एक साथ 48 लाख नकदी के साथ पकड़े गए थे। तब अरगोड़ा थाने में बेरमो विधायक अनूप सिंह ने जीरो एफआईआर दर्ज कराया था। इसी आधार पर तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था. अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि विधायकों ने उन्हें 10 करोड़ रुपये देने का प्रलोभन दिया था।इसके साथ ही कांग्रेस का साथ छोड़ने पर स्वास्थ्य मंत्री पद देने की बात कही थी।कोलकाता में हुए कैश कांड में झारखण्ड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन को गिरफ्तार किया गया।बाद में इस मामले को ईडी ने टेकओवर कर लिया था। मामले की तफ्तीश के लिए ही तीनों विधायकों को एक-एक कर ईडी दफ्तर बुलाया जा रहा है। इससे पहले 6 फरवरी को इरफान अंसारी 7 फरवरी को राजेश कच्छप से ईडी पूछताछ कर चुकी है।