अपराध: शराब दुकान को लेकर शराब विक्रेता पर जानलेवा हमला, सात पर नामजद प्राथमिकी

राँची। चुटिया थाना क्षेत्र स्थित पावर हाउस में रहने वाले शराब विक्रेता कुणाल कुमार पर बीती रात रात हमला किया गया। जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। इस मामले में कुणाल ने सात लोगो के विरुद्ध चुटिया थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि 28 जून की रात 10 बजे वे अपने चुटिया स्थित कॉम्पलेक्स में जा रहे थे। इसी दौरान नवीन ठाकुर, भोला ठाकुर, अरुण ठाकुर, अमित ठाकुर, अतुल कुमार, रवि कुमार और अवधेश कुमार सभी आए व गाली गलौज करने लगे। फिर कुणाल और उसके एक अन्य साथी सरफराज को घेर लिया। सभी ने कहा कि शराब दुकान खाली कर दो। कुणाल ने अतुल कुमार से एक शराब दुकान लीज पर ली है। जिसे वह चला रहा है। उसी को सभी खाली करने के लिए कह रहे थे। जब कुणाल ने खाली करने से इनकार करते हुए विरोध किया तो उसपर लोहे के चदरा से हमला कर दिया। उसके सिर पर मारा गया जिससे कुणाल का सिर फट गया। आरोप है कि सभी मिलकर दोनों को मारने लगे।

पहले भी मिला है जान से मारने की धमकी!

कुणाल का आरोप है की नवीन ठाकुर और भोला ठाकुर ने पहले भी उसे जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप यह भी है कि कुणाल को जाति सूचक गाली भी दी गई। इस संबंध में चुटिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी ओर से भी कुणाल एवं अन्य लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है।

error: Content is protected !!