Ranchi:छठ महापर्व को लेकर सांसद संजय सेठ ने छठ घाट का किया निरीक्षण
राँची।राँची के सांसद संजय सेठ ने आज छठ महापर्व को लेकर बड़ा तालाब का निरीक्षण किया छठ व्रतियों को किसी तरह का असुविधा ना हो इसके लिए उन्होंने मौके पर नगर निगम के आयुक्त मुकेश कुमार को तालाब की साफ-सफाई एवं पूरे तालाब में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव बड़ी मात्रा में करने को कहा ताकि पानी स्वच्छ और साफ हो सके।पूरे छठ तालाब के पास समुचित लाइट की व्यवस्था करने को कहा।
सांसद श्री सेठ ने पर्यटन सचिव अमिताभ कौशल से बात कर स्वामी विवेकानंद पथ वे को छठ के दिन से लगातार खोलने को कहा।सांसद ने कहा कोरोना के बाद अब सब कुछ सामान्य हो रहा है।इसलिए विवेकानंद सरोवर में लगी प्रतिमा के पथ वे को भी आम लोगों के लिए खोल दिया जाए।ताकि छठ महापर्व के दिन अत्यधिक भीड़ के वजह से श्रद्धालु विवेकानंद पथ वे पर खड़ा होकर श्रद्धालु छठ महापर्व का अवलोकन कर सकें तथा पूरे पथ वे पर लाइटिंग की व्यवस्था एवं फूल सज्जा की व्यवस्था की जाए। जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो।