माँ ऐसी भी होती है ! बच्चों को छोड़कर माँ ने दूसरी शादी कर ली,पति के मौत के बाद ..

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले की ये कहानी है। जहाँ तीन अनाथ बच्चों से जुड़ा है।कैसे दो परिवार बिखर गया।कैसे जन्म देने वाली माता बच्चों को छोड़कर चली गई।पिता की मौत के बाद बच्चों की माँ ने दूसरी शादी कर ली और अपने बच्चों को छोड़ दिया।यह मामला गुमला जिला स्थित बिशुनपुर प्रखंड का है।तीन अनाथ बच्चों ने सीडब्ल्यूसी गुमला से मदद की गुहार लगायी है।इन तीनों बच्चों के पिता की मौत हो चुकी है।वही माँ जीवित है।लेकिन भागकर दूसरी शादी कर ली। जिससे तीनों बच्चे अनाथ की तरह रह रहे हैं. बिशुनपुर प्रखंड के मुंदार गांव की 12 वर्षीय मनप्रीत कुमारी 10 वर्षीय आलोक खेरवार व सगे भाई बहन हैं।इनके पिता अजय खेरवार की चार माह पहले बीमारी के कारण मौत हो गयी थी। पिता की मौत के बाद बच्चों की माँ सुलेश्वरी देवी दूसरी शादी कर ली।सुलेश्वरी ने अपने ही देवर पवन खरवार से शादी कर तमिलनाडु मजदूरी करने चली गयी।जिससे दोनों बच्चे अनाथ हो गये।सोमवार को चाइल्ड लाइन सदस्य बिंदेश्वर पासवान दोनों बच्चों को लेकर सीडब्ल्यूसी पहुंचे थे।दोनों बच्चों ने कस्तूरबा व बालक आवासीय स्कूल में नामांकन कराने की मांग की है. साथ ही स्पॉन्सरशिप के तहत भी मदद की गुहार लगायी है।वहीं बिशुनपुर प्रखंड के समुदरी गांव की मयंती कुमारी भी अनाथ की तरह रह रही है।उसके पिता संजू मुंडा की मौत हो गयी है. जबकि उसकी माँ बिंजू मुंडा दूसरी शादी कर कहीं चली गयी। तब से मयंती अनाथ की तरह रह रही है. उन्होंने कस्तूरबा स्कूल में नामांकन कराने की मांग की है. जिससे वह पढ़ लिखकर अलग पहचान बना सके।

error: Content is protected !!