मोरहाबादी गैंगवार मामला:कालू लामा की हत्या में शामिल एक और अपराधी गया से गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची के मोरहाबादी में 27 जनवरी 2022 को हुए गैंगवार में राँची पुलिस ने एक और सफलता पाई है।राँची पुलिस ने गैंगवार में शामिल फरार अभियुक्त लव कुश शर्मा व सोनू शर्मा के सहयोगी व कांड के अभियुक्त आशुतोष वर्मा उर्फ आशु को बिहार के बेलागंज,गया से गिरफ्तार किया है।राँची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को अपने गुप्तचरों से सूचना मिली थी कि आशुतोष मोरहाबादी में कालू लामा की हत्या के बाद से गया के बेलागंज में छिपकर रह रहा है। इसके बाद सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उक्त टीम ने गया के बेलागंज में छापेमारी कर आशुतोष वर्मा को गिरफ्तार किया। अबतक राँची पुलिस इस मामले छह अभियुक्त को गिरफ्तार कर चुकी है। आशुतोष की गिरफ्तारी से पहले गया के ज्ञान रंजन उर्फ ज्ञान प्रकाश, हिमाचल प्रदेश हमीरपुर के संदीप कुमार,राँची खेलगांव निवासी रविश भारद्वाज, गया के सोनू कुरैशी और बरियातू थाना के नजदीक सरकारी कुआं के निवासी बिट्टू खान उर्फ तनवीर आलम की गिरफ्तार कर चुकी है।गिरफ्तार आशु ने यह भी खुलासा किया है कि 11 एकड़ जमीन को लेकर कालू लामा की हत्या हुई। इस जमीन विवाद में और भी कई लोग शामिल है। उन सभी का नाम भी आशुतोष ने पुलिस को बताए है।जिस पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

घटना के बाद पल्सर बाइक से भागा था

आशु ने पुलिस पूछताछ में बताया कि लव कुश शर्मा का स्कॉपियो चलाता है।घटना के दिन पल्सर पर दो अपराधी को लेकर वही भागा था।पल्सर वही चला रहा था।आशु ने कई खुलासे किए हैं।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार लव कुश शर्मा कालू लामा की हत्या करने का प्लान कई दिनों पहले से तैयार कर लिया था।जिसका ख़ुलासा आशु ने किया है।लव कुश शर्मा को लेकर आशु स्कॉपियो से कई बार लामा का रैकी भी किया था।

error: Content is protected !!