मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी अमित अग्रवाल की जेल में बिगड़ी तबियत,पेट में दर्द की शिकायत के बाद रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती,चल रहा इलाज

राँची।मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी अमित अग्रवाल की शुक्रवार को तबियत बिगड़ गई। पेट मे दर्द की शिकायत के बाद उन्हें रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा। झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख रुपए के साथ गिरफ्तारी करवाने वाले कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद वे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार जेल में थे। शुक्रवार को उन्हें इलाज के लिए रिम्स के ट्रॉमा सेंटर एंड सेंटर इमरजेंसी में लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। जानकारी के मुताबिक अमित अग्रवाल ने जेल प्रशासन से पेट में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें रिम्स लाया गया। अग्रवाल को पेट के निचले हिस्से दर्द की शिकायत है। रिम्स में भर्ती होने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

error: Content is protected !!